eshram.gov.in | e-Shram Card कैसे बनाये Sarkari Yojana by iamdivyansh001@gmail.com - 03/11/202103/11/20210 e-Sharm Card भारत सरकार की एक ऐसी योजना है जो खासकर भारत के गरीब तबके के लिये लायी गयी है । आज e Shram योजना के बारे में हम पूरे विस्तार से जानेंगे कि इस योजना के लाभ क्या है, कैसे अप्लाइ करते है, आगे चलकर कौन से लाभ उठा सकते है । इन सभी बातों को हम विस्तार से समझेंगे । Note- हमारा आर्टिकल बहुत ही छोटा है इस आर्टिकल में हमने फालतू की बकवास न करके सीधे पॉइंट टू पॉइंट आपको e-Shram Card के बारे में सभी जानकारियाँ दी है । Also Read- Amazon Se Paise Kaise Kamaye खरीदारी के साथ अब कमाई भी e-Shram Card e-Shram Card बनाने केलिये सबसे पहले आपको भारतीय श्रम और रोजगार मंत्रालय की अफिशल वेबसाईट www.eshram.gov.in पर जाकर अपना रेजिस्ट्रैशन करना होगा । इसके लिये आपको कुछ महत्वपूर्ण कागजों/डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जिसे हम आगे चलकर जानेंगे । आज के इस आर्टिकल में हम e-Shram Card से जुड़ी सभी बातों को आपसे शेयर करेंगे जैसे e-Shram पंजीकरण, लॉगिन, लाभ, उद्देश्य और जरूरी डॉक्यूमेंट कौन कौन से है । इन सभी के बारे में हम एक एक करके समझेंगे ।Also Read- Online Paise Kaise Kamaye | 7 सबसे अलग ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये के तरीके e-Shram Document श्रम कार्ड बनवाने के लिये आपके पास कौन कौन से दस्तावेज होने चाहिए इसकी लिस्ट हम नीचे दे रहे है जिसे देख कर फॉर्म भरने से पहले ही इन दस्तावेजों को अपने पास रख लेन । आधार कार्ड आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाईल नंबर बैंक की पास बुक आयु प्रमाण पत्र के लिये दस्तावेज (इसके लिये आप आधार कार्ड दे सकते है)पासपोर्ट साइज़ फोटो (आधार से ऑटोमैटिक अपलोड हो जाता है) e-Shram Card Eligibility आवेदनकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिये । आवेदक की आयु 16-59 के बीच होनी चाहिये । कोई भी व्यक्ति जो असंगठित क्षेत्र में कार्य कर्ता हो वो इसके लिये पात्र है । वो व्यक्ति जो EPFO और ESIC का सदस्य न हो या किसी सरकारी संस्था में कार्यरत न हो वो ये फॉर्म भर सकता है । e-Shram Card Registration e-Shram Card Registration Kaise Kare इसके लिये आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी कैसे इसके फॉर्म को पूरा भरना है । इसके हम आपको आसान तरीके अपने इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे । Registration e-Shram Card Online Registration के लिये सबसे पहले आपको भारतीय श्रम और रोजगार मंत्रालय की अफिशल वेबसाईट www.eshram.gov.in पर जाना होगा । अब जैसे ही आप e-Shram की वेबसाईट के होम पेज पर पहुंचेंगे वहाँ आपको Register On e-Shram का ऑप्शन दिख रहा होगा, बस आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इस पेज में आपको अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर डालना है और नीचे दिये गये Captcha Code को भरना है । अब सबसे नीचे आपको 2 और ऑप्शन दिख रहे होंगे इन दोनों में आपको No-No( क्योंकि आप EPFO या ESIC के सदस्य नहीं है यदि है तब आप ये फॉर्म नहीं भर सकते) क्लिक करना है और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । अब आपक्के द्वारा भरे गये मोबाईल नंबर पर एक OTP आयेगा जो आपको भर कर सबमिट करना होगा । इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा । इस पेज पर आपको एक फॉर्म खुला हुआ दिखाई देगा, जिसे आपको एकदम सही सही भरना होगा और मांगे गये सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा । अपने द्वारा भरे गये फॉर्म को अब आपको सबमिट कर देना है । अब आप अपने e-Shram Card को ऑनलाइन डाउनलोड कर के प्रिन्ट कर सकते है । Google Se Paise Kaise Kamaye | 25K In MonthMobile Se Paise Kaise Kamaye – 20K MonthPaise Kaise Kamaye हर महीने 30 हजार | पैसे कैसे कमायें e-Shram Card Ke Labh / e-Shram Benefits In Hindi e-Shram card बनने के बाद आपको भारत सरकार व राज्य सरकार की तरफ से कई लाभ मिलेंगे । जिनसे वो अपना जीवन सुधार सकेंगे । प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना – इस योजना के तहत 60 वर्ष पूरे होने के उपरांत प्रत्येक महीने 3000 रुपये मासिक पेंटीऑन देने की योजना है । प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – इस योजना के तहत किसी दुर्घटना में मृत्यु होने या गंभीर रूप से घायल होने पर 2 लाख रुपये की सहायता डी जाती है और आंशिक रूप से घायलों को 1 लाख की सहायता प्रदान की जायेगी । अटल पेंशन योजना – इसके तहत आपको एक निश्चित अंशदान देना होता है जिसके बाद आपको 1000-5000 रुपये मासिक की पेंशन दी जाती है । प्रधानमंत्री आवास योजना – इस योजना के तहत सबका पक्का घर बनाने के लिये सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है । आयुष्यमान भारत योजना – 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी जाती है । ऐसी ही कई भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ आप ई-श्रम कार्ड के जरिये उठा सकते है ।