Paise Kaise Kamaye हर महीने 30 हजार | पैसे कैसे कमायें Earn Money by iamdivyansh001@gmail.com - 27/09/202124/10/20217 Paise Kaise kamaye ये एक ऐसा प्रश्न बना हुआ है जो हर किसी के मन मे कभी न कभी उठता ही है । तो आज के आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे ही पैसों को कमा सकते है और अपनी पॉकेट मनी को निकाल सकते है । यदि आप एक स्टूडेंट, हाउस वाइव, जॉब पर्सन या कोई बिजनस करते है तब भी आप परत टाइम काम करके अपने लिये एक्स्ट्रा मनी का इंतजाम कर सकते है । Note- यहाँ मे आपको घिसे पिटे तरीके नहीं बताने वाला जैसे ब्लॉगिंग कर लो या यूट्यूब चैनल बना लो , यहाँ जो मे आपको बताऊँगा वो बिलकुल लीक से हटकर तरीके होंगे। जिनसे आप सच मे घर बैठ कर पैसे काम सकते है । सबसे पहले आपको अपने पर विश्वास रखना होगा और सोचना होगा कि आप किस फील्ड मे रुचि रखते है । एक बार आप ये जान लेंगे कि आप को क्या करना है उसके बाद सब आसान ही है । इस आर्टिकल में आपको मे 10 ऐसे कामों को बताऊँगा जिससे आसानी से आपका ये सवाल हल हो जायेगा कि पैसे कैसे कमाये (Paise Kaise Kamaye), ये काम आप घर पर बैठ कर या कोई भी काम करते हो आप थोड़ा स समय निकाल कर कर सकते है। Paise Kaise Kamaye पैसे कैसे कमाये? अब इस समस्या का हल हम आपको कुछ ऐसे कामों को जान कर करेंगे कि कैसे आप घर बैठे ही Online Paise Kaise Kamaye , वैसे तो इस सवाल का जवाब बहुत ही आसान है । क्योंकि कई ऐसे रास्ते है जहां से पैसे कमाये जा सकते है, और ये तरीके इतने आसान है कि आप घर बैठे पैसे कमा सकते है (Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye), अब इस आसान से सवाल का जवाब मे आपको 10 ऐसे कामों को बता कर दूंगा जिससे आपका ये सवाल हल हो जायेगा कि पैसे कैसे कमाये Paise Kaise Kamaye । 1 Facebook Page/Group Facebook Se Paise Kaise Kamaye? एकदम सही देखा आपने अब आप मे से कई लोग ये जानते होंगे तो सोच भी रहे होंगे कि इसमे क्या नया बता दूंगा । लेकिन आपको ये नहीं पता कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye इसका तरीका बहुत ही आसान है । सबसे पहले आपको एक facebook Page या Group बनाना होगा, आप ग्रुप या पेज उस नीस पर बनाए जिसमे आपको रुचि हो । अब जब आपका पेज या ग्रुप लोगों को पसंद आने लगेगा तब लोग आपके पेज को लाइक और ग्रुप को फॉलो करना शुरू कर देंगे । मेरे अपने facebook group मे 7 लाख फॉलोवर्स और पेज मे लगभग 1 लाख लाइक पहुच चुकी है । ये कैसे हुआ तो इसका शॉर्ट तरीका मेरे को आ गया कि कैसे आप फॉलोवर्स को बढ़ सकते है । अब जब आपका पेज या ग्रुप आगे बढ़ जायेगा तब आपके पास कई ऐड कंपनी वाले संपर्क करेंगे, जो आपको पोस्ट के हिसाब से Pay करेंगे । ये तरीका एकदम सही और अपनाया हुआ है, बस इसमे आपको थोड़ी सी मेहनत कर के अपने फॉलोवर्स को बढ़ाना है । 2 Link Shortner Link Short Se Paise Kaise Kamaye? ये एक कमाल का तरीका है जिससे आप आसानी से पैसों को काम सकते है, बस इसमे आपको थोड़ा क्रिएटिव बनना पड़ेगा कि कैसे और कहा आप लिंक शॉर्ट करे कि आपकी होने वाली कमाई दोगुनी हो सके । आज कई सारी ऐसी वेबसाईट या लिंक शॉर्ट करने वाली वेबसाईट मौजूद है, जो लिंक शॉर्ट करने पर आपको कमाई का हिस्सा देती है । कई साइट तो $1 तक भी पे करती है । Also Read – How To Invest In Cryptocurrency | How To Trade In Cryptocurrencyअब आको ऐसी साइट पे जाना होगा जिससे आप लिंक शॉर्ट करना चाहते है, वह पहुँच कर आपको अपनी प्रोफाइल बनानी है, प्रोफाइल बनाने के बाद आप अपनी लिंक को शॉर्ट कर पायेंगे । साथ ही आप उन्हे मॉनिटर भी कर पायेंगे जिसे आपने शॉर्ट किया होगा । अब जितने लोग आपकी लिंक पर क्लिक करेंगे उतने ही व्यू और पैसे आपकी प्रोफाइल मे ऐड होते जाएंगे । एक निश्चित राशि पर पहुचने के बाद आप उन पैसों को अपने Paypal अकाउंट से निकल सकते है । यदि आप चाहते है कि आपकी शॉर्ट की हुई लिंक पर ज्यादा से ज्यादा व्यूअर आए तब आपको अपने लिये एक फेस्बूक पेज बनाना होगा और उस पर शॉर्ट विडिओ अपलोड करना होगा साथ ही उसके टाइटल मे आपको अपनी शॉर्ट की हुई लिंक पेस्ट करना होगा । जितना आपका विडिओ आगे बढ़ेगा उतने ही व्यू आपकी लिंक पर आयेंगे । 3 Affiliate Marketing Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? इन सब में सबसे गजब का तरीका मुझे जो लगता है वो है Affiliate Marketing का, ये एक ऐसा तरीका है जिससे आपका Paise Kaise Kamaye ये सवाल आपको बहुत ही आसान लगने लगेगा । ये भी सच है कि अफिलीएट मार्केटिंग पैसा कमाने का आसान तरीका तो है लेकिन इस रास्ते मे रुकावट बहुत है, आपको धैर्य बना कर रखना होगा । क्योंकि यहाँ कोई भी काम जल्दी नहीं होता, आपको इंतजार तो करना होगा, लेकिन उसके बाद आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा पायेंगे । अफिलीएट मार्केटिंग कई तरह से होती है जैसे Amozon, Flipkart या किसी सर्विस को बेचना । इन सब में Amazon सबसे पॉपुलर तरीका है । आप Amazon की Affiliate Id बना कर अपना काम शुरू कर सकते है । Also Read – Crypto Exchange In India | Best Crypto Exchangeएक बार जब आपकी Id बन जायेगी तब आप उससे अपने चुने हुए प्रोडक्ट को लिंक कर के अपने ब्लॉग, पेज, या ग्रुप किसी भी तरीके से लोगों को उस तक पहुंचा सकते है । जब आपके लिंक किए हुए प्रोडक्ट कोई खरीदता है तब आपको एक कमिशन दिया जाता है । कई बार ये कमिशन लाखों मे भी पहुच जाता है । 4 Freelancing आज कल Freelance एक ऐसा काम है जिसकी मांग समय के साथ बढ़ती जा रही है, हर कोई चाहता है कि उसे पूरा टाइम काम मे न देना पड़े और उसकी जेब भी गरम रहे । Freelancing – स्टूडेंट, वर्क पर्सन, हाउस वाइफ इस सभी के लिये एक बेहतर विकल्प है । बस आपके पास स्किल और जानकारी हो तो आप भी Freelancing कर सकते है । आज कई ऐसी वेबसाईट है जो फ्रीलैन्स काम करवाती है जैसे www.freelancer.in , www.upwork.com । इस साइट मे आपको अपनी रुचि के हिसाब से काम ढूँढना है और उसे करना है । यदि आपका कार्य अच्छा होता है तब आपको एक अच्छी खासी इनकम हो सकती है । 5 RESELLER Reselling से पैसे कैसे kamaye? अब ये सवाल आपको बिलकुल भी परेसान नहीं करेगा । आपकल कई लोग reselling कर के अच्छा पैसा कमा रहे है । आज लोगों को जो भी समान लेना होता है, उसके लिये लोग online ही खरीदने की सोचते है । इंडिया मे सबसे बड़ी online वेबसाईट Amazon और Flipkart है । आप इन साइट पर अपना समान बेच कर काफी पैसे कमा सकते है । आपने Alibaba का नाम तो जरूर सुना होगा इस साइट पर आपको समान सस्ते दामों मे मिल जाता है । बस आपको वो समान थोड़ा ज्यादा खरीदना होगा । बस आपको वह से समान खरीदना है और Amazon या Flipkart या दोनों पर बेच देना है । सस्ते सामानों के लिये आप हॉलसेल की दुकाने भी देख सकते है, जहा से आपको सस्ता समान मिल सके । एक बार आपने ये कम शुरू किया तो आपको ये काम छोड़ने का मन नहीं होगा । लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप वही समान खरीदे जो मार्केट मे ज्यादा बिकता हो, इसका पता आप थोड़ी सी अनलाइन रिसर्च कर के पता कर सकते है । 6 Ysence Website अगर आप ये नाम पहले भी कहीं सुन चुके है तब तो आपको इसके बारे मे अंदाजा होगा ही अगर नहीं सुन रखा तो हम आपको बता देते है । Ysence एक ऐसी वेबसाईट है जिसपे आपको सर्वे पूरे करने होते है और वो उन सर्वे के हिसाब से आपको पे करता है । इसके लिये आपको Ysence पर आपको अपनी आइडी बनानी होगी । Ysence पर सर्वे के अतिरिक्त आप अपने दोस्तों को इन्वाइट करके भी पैसे कमा सकते है । 7 Survey Paise Kaise Kamaye? सबसे सरल और अच्छा काम जो मुझे लगता है वो है Survey करना , आप सर्वे पूरा करके अपने लिये एक अच्छी खासी रकम जुटा सकते है । आज मार्केट मे कई ऐसी वेबसाईट है जो सर्वे करने के लिये आपको पे करती है । आप अपनी रुचि के हिसाब से एक वेबसाईट का कई वेबसाईट का चयन कर सकते है, अब आपको उन साइट पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी, प्रोफाइल बनाते ही आपके सामने कुछ टास्क होंगे जिससे आपको पूरा करना होगा । आपको समय समय पर सर्वे मिलते रहेंगे और आपको उन्हे पूरा करना होगा एक सर्वे ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट का होता है कई बार ये समय बढ़ भी जाता है । आपको उस सर्वे के हिसाब से पॉइंट मिलेंगे जिसे आप रुपये मे कन्वर्ट कर सकेंगे । इंडिया मे ऐसी कई वेबसाईट काम कर रही है जो लोगों को सर्वे के पैसे देती है जिनमे प्रमुख है – YouGov, Lifepoint, Mypoint, Opinion Poll इन साइट्स से आप सर्वे को पूरा करके पैसे कमा सकते है । 8 Mobile App Mobile App Se Paise Kaise Kamaye? आपके मोबाईल मे कई एप होंगे अगर मे कहूँ कि आप इन्ही एप से पैसे भी कमा सकते है? आप अपने मोबाईल मे Facebook, Instagram, Telegram, Moj, जैसे कई एप को रखते होंगे । Mobile एप से पैसे कमाने के लिये आपको इन एप पर अपने फॉलोवर्स को बढ़ाना होगा, फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिये कई तरीके है जिनपर हम फिर कभी विस्तार से चर्चा करेंगे । लेकिन आभी आपको एक टारगेट लेकर चलना है कि फॉलोवर्स बढ़ाना है । एक बार जब आपके फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे तब आप कई ऐड कंपनी से संपर्क करके अपने पेज या ग्रुप पर उनके ऐड लगा सकते है । इस तरीके से आपको महीने मे अच्छी कमाई होने लगेगी । उपरोक्त दिए गए ऐसे तरीके है जिनसे आप आसानी से पैसे कैसे kamaye इस सवाल को हाल कर सकेंगे । आपको अपनी रुचि के हिसाब से अपने लिये एक काम ढूँढना है, और उस पर जुट जाना है । हालांकि कोई भी काम शुरू करने से पहले आपको शुरुवात मे मेहनत करनी होगी लेकिन बाद मे ये सारा जमाना आपका हो सकता है ।