Parag Agrawal (Twitter CEO) Age, Net Worth, family, Wife & Biography Biography by iamdivyansh001@gmail.com - 01/12/202101/12/20211 Parag Agrawal एक भारतीय अमेरिकी टेक्नॉलजी इग्ज़ेक्यटिव है और नवंबर 2021 में उन्हे Twitter CEO बनाया गया है । CEO Of Twitter Parag Agrawal । Parag Agrawal ने ट्विटर को 2011 में बतौर Software Engineer के तौर पर जॉइन किया था । इसके बाद सं 2017 में उन्हे CTO – Chief Technology Officer बनाया गया था । और अब उन्हे दुनिया की दिग्गज सोशल मिडिया साइट, एप ट्विटर का CEO बनाया गया है । आज हम Parag Agrawal (Twitter CEO) Age, Net Worth, Family, Wife, Biography जैसी कई बातों को आपसे शेयर करेंगे । Parag Agrawal Biography/Wiki NameParag Agrawal ProfessionCEO Of Twitter Parag का जन्म 1983/84 में मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था । पराग अग्रवाल के पिता Department Of Atomic Energy में सीनियर ऑफिसर थे और माँ एक रिटायर्ड स्कूल टीचर है । पराग अग्रवाल ने अपना स्कूल Atomic Energy Central School No 4 से पूरा किया है । इसके बाद उन्होंने सन 2000 में Joint Entrance Exam JEE में 77वीं रैंक हासिल की और उन्हे आईआईटी बॉम्बे (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी बॉम्बे ) में प्रवेश किया । और 2005 में उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की । इसके बार वो कंप्युटर साइंस में पीएचडी करने के लिये अमेरिका की Stanford University चले गये ।Carryminati (Ajey Nagar) Age, Net Worth, Girlfriend, Bio & More Personal Info Date Of Birth1983/84 Age37-38 Birth PlaceMumbai, Maharashtra Currently Lived in America NationalityIndian American School Atomic Energy Central School CollegeIIT Bombey पराग अग्रवाल ने 2011 में Twitter को जॉइन किया था । इससे पहले वो कई बड़ी कंपनीयों जैसे Microsoft, Yahoo में काम कर चुके थे । उन्होंने ट्विटर 2011 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर जॉइन किया और 2017 में वो ट्विटर के CTO-Chief Technology Officer बनाये गये । अपने कार्यकाल में उन्होंने काफी बड़े निर्णय लिये और ट्विटर को बुलंदियों पर पहुँचाया । उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए उन्हे नवंबर 2021 में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का सीईओ बनाया गया है । पराग अग्रवाल की काबिलियत का अंदाज उस वक्त ही लग गया था जब ट्विटर के तत्कालीन सीईओ Jack Dorsey ने पराग को प्रोजेक्ट Bluesky का हेड बनाया था । इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत वो और उनकी टीम अपमानजनक और गलत जानकारियों को छाँट कर अलग करते थे और लोगों तक एक साफ सुथरी जानकारी पहुंचाते थे । Dr. Vivek Bindra Bada Business, Net Worth, Age, Biography, Wikipedia Parag Agrawal Family MotherNot KnownFatherNot KnownBrotherNot KnownSisterNot Known Parag Family की बात करे तो ये तो आप जानते ही है कि पराग का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था । पराग अग्रवाल के पिता Department Of Atomic Energy में सीनियर ऑफिसर थे और माँ एक रिटायर्ड स्कूल टीचर है । बात यदि उनके माता पिता के नाम की हो तब अभी हमारे पास इसकी कोई जानकारी नहीं है । जैसे ही ये जानकारी सामने आती है सबसे पहले आपको हम अपने ब्लॉग के माध्यम से बता देंगे । Parag Agrawal Girlfriend/Wife Wife Vineeta Agrawal Son 1 Parag Wife पराग अग्रवाल वाइफ – पराग अग्रवाल की शादी Vineeta Agrawal से हुई है । Vineeta एक कैपिटल फर्म Andreessen Horowitz की पार्टनर है । ये कंपनी हेल्थ सेक्टर में अपना पैसा इन्वेस्ट करती है । पराग और विनीत का एक बेटा भी है । जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है । Parag Agrawal Salary/Net Worth Year$1M (7.5 Crore INR)MonthINR 62.5 Lakh Parag Salary/Twitter CEO Salary– 29 नवंबर 2021 को ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्से ने अपना पद जब छोड़ा तब ये घोषणा की गयी कि अब ट्विटर का अगला कार्यभार पराग अग्रवाल को दिया जायेगा । पराग को सीटीओ से कंपनी का नया सीईओ बनाया गया है । इसके लिये अब पराग को सैलरी के रूप में $1 मिलियन डॉलर दिया जायेगा जो भारतीय रुपये में 7.5 करोड़ के आसपास होता है । इसके साथ ही उन्हे बोनस के तौर पर 12.5 मिलियन डॉलर के कंपनी के शेयर भी दिये जायेंगे । Unknown Facts पराग आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र है । उन्होंने आईआईटी के बाद अमेरिकन यूनिवर्सिटी Stanford University से टेक्नॉलजी में पीएचडी की है । पराग ने कई बड़ी कंपनी में काम किया है जिनमे Microsoft, Yahoo जैसी कंपनी शामिल है । 2011 में में उन्होंने ट्विटर को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर जॉइन किया । 2017 में उन्हे ट्विटर का CTO – Chief Technology Officer बनाया गया । 29 Nov 2021 में उन्हे ट्विटर के नये CEO बनाने की घोषणा हुई है । पराग एक शादीशुदा व्यक्ति है । उनकी पत्नी का नाम Vineeta Agrawal है । Note – अभी हमारे पास Parag Agrawal के बारे में बहुत कम जानकारियाँ उपलब्ध है । जैसे जैसे जानकारियाँ सामने आती जायेंगी, वैसे-वैसे हम उन जानकारियों को अपने ब्लॉग पर अपडेट करते जायेंगे ।