Rakuten Survey Insight Se Paise Kaise Kamaye | Rakuten Insight Sign In Kaise Kare Earn Money by iamdivyansh001@gmail.com - 13/01/202213/01/20220 Rakuten Survey Insight आज हमारे पास पूरी दुनिया में Survey Website का जाल बिछा हुआ है, ऐसे में आप किस साइट पर काम करे ये सोचना थोड़ा मुश्किल हो जाता है । ऐसे में काम आयेगी हमारी जांच और पड़ताल, आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप Rakuten Survey से पैसे कमा सकते है । Rakuten Se Paise Kaise Kamaye इसके साथ ही हम Rakuten Insight Sign In के बारे में भी बात करेंगे कि कैसे आप इस साइट पर साइन इन कर सकते है । आपने अभी तक Survey Website या App के बारे में तो बहुत सुन रखा होगा, लेकिन क्या आपको लगता है उनमें से सही कौन है और कौन पैसा सच में देती है । अब ये सोच कर देखे तो ऐसा लगता है कि इस दुनिया में जालसाजों का जाल बिछा हुआ है, ऐसे में ऐसी कौन सी Survey वेबसाईट है जो वाकई में आपको पैसा देती है । ऑनलाइन पैसा बनाने का सबसे अच्छा तरीकातो ऐसी ही हम एक साइट पता कर के आये है जिसका नाम है Rakuten Survey आप नाम में न जाइये, वैसे काफी फनी लग रहा है ये में जानता हूँ । Rakuten Insight Survey Kya Hai Rakuten Insight Surveys जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके है कि Rakuten एक Survey Website है, जहां आप आकार सर्वे भर सकते है । आपको सर्वे भरने के लिये कुछ पॉइंट मिलते है । आप इन पॉइंट को कई कामों में लगा सकते है इसके साथ ही आप इन पॉइंट को रीडीम भी कर सकते है । आपको इस साइट पे मिलने वाले 1 Point की कीमत 1 रुपया होती है । अब आप के अकाउंट में जैसे ही 100 Point हो जाते है आप वैसे ही इन पॉइंट को रीडीम कर सकते है । आपको मिलने वाले इन पॉइंट का इस्तेमाल आप गिफ्ट वाउचर के रूप में कर सकते है जैसे – Paytm Gift Voucher , Amazon Gift और Flipkart Gift । आप इन गिफ्ट वाउचर के जरिये अपनी पसंद का कुछ भी समान खरीद सकते है । Payment Proof आपको Rakuten Insight की साइट पर कई तरह के सर्वे मिलते है जैसे कि आप 5 मिनट से लेकर के 20 मिनट तक के सर्वे को आसानी से पूरा कर सकते है । आपको इन सर्वे का अलग अलग Point दिया जाता है, जितना बड़ा आप सुवे पूरा करेंगे उतना ही आपका Point बढ़ेगा । अब बात करें इसके Payment देने कि तो कई लोगों ए रिव्यू जो सामने आये है उनके आधार पर हम ये कह सकते है साइट एक दम सही है और ये आपको पेमेंट भी करती है । गूगल से पैसे कैसे कमाये पैसे कैसे कमाये Rakuten Insight Sign In कैसे करे Rakuten Insight Sign In करने के लिये आपको कुछ स्टेप से गुजरना होगा, इसके बाद आप इस साइट में साइन इन कर पायेंगे । लेकिन उससे पहले हम ये जानते है कि आप इस साइट पर अपना अकाउंट कैसे बनायेंगे । सबसे पहले आपको Rakuten की ऑफिसियल वेबसाईट पर आना है । इसके बाद आपको join के ऑप्शन पर क्लिक करना है । इसके बाद आप अपने Google या किसी भी Email अकाउंट के अपने आपको इस वेबसाईट पर Sign Up कर सकते है । ये कम करते ही आपका अकाउंट इस साइट पर बन जायेगा । अब बात करते है Sign In कैसे करे, Sign In करने के लिये आपको सबसे पहले इस वेबसाईट पर आना होगा । इसके बाद आपको ऊपर कॉर्नर में Sign In का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा । ध्यान रहे आपको उसी Email से Sign In करना है जिससे आपके अपना अकाउंट बनाया है ।